Spread the love

विभिन्न विषयों को लेकर संकुल संसाधन केंद्र सीनी में हुई प्रधानाध्यापकों की विशेष बैठक . . .

सरायकेला : SANJAY

Advertisements

शिक्षा और शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर संकुल संसाधन केंद्र सीनी में संकुल संसाधन केंद्र सीनी के सभी प्रधानाध्यापकों की संकुल स्तरीय विशेष बैठक का आयोजन किया गया। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सरायकेला रबिकांत भकत ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य रूप से प्रोजेक्ट रेल रिपोर्ट, एनआईएलपी रिपोर्ट, शिशु पंजी सारांश, सावित्रीबाई फुले योजना रिपोर्ट एवं एसए-1 मूल्यांकन पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने सभी रिपोर्ट ससमय तैयार कर कार्यालय को संकुल साधन सेवी के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अध्ययनरत स्कूली बच्चे के शैक्षणिक विकास के लिए संचालित किया जा रहे कार्यक्रमों का सुचारू रूप से संचालन होना अति आवश्यक है। बैठक में प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों में पोम्पा कालिंदी, वंदना कुमारी, कुसुम मुखी, बैद्यनाथ महतो, सुशील कुंभकार, पिंटू कुमार मंडल, हिमांशु शेखर सिंह, संतोष सरदार, दीनबंधु नायक, सुरेश सोरेन, रमेश हेंब्रम, मृत्युंजय काल एवं नरसिंह मुंडा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed