Spread the love

खेल अनुशासन का प्रतीक खेल से शारीरिक विकास होता है: एसडीओ…

सरायकेला Sanjay । भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। एवेंजर क्लब सरायकेला द्वारा बेहतरीन खिलाड़ी रहें बिट्टू पाड़ेया की पुण्य स्मृति में तीन दिवसीय बिट्टू पाड़ेया मेमोरियल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अदिति सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार द्वारा बिट्टू पाड़ेया के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा गया कि इतने कम उम्र के खिलाड़ी को श्रद्धांजलि मेरे द्वारा पहली बार दी जा रही है। उन्होंने खेल को अनुशासन का प्रतीक बताते हुए खेल को शारीरिक विकास का माध्यम बताया। जिला फूड सेफ्टी पदाधिकारी अदिति सिंह ने कहा कि वह भी पूर्व में वुमन क्रिकेट टीम की कैप्टन रह चुकी है। क्रिकेट के अनुभवों को उन्होंने साझा किया।

Advertisements
Advertisements

एवेंजर क्लब के अध्यक्ष एवं सरायकेला नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने स्वागत भाषण देते हुए एवेंजर क्लब के क्रियाकलापों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बिरसा मुंडा स्टेडियम के रखरखाव एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन हेतु आवश्यक इंतजाम करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से आग्रह किया। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरीय खिलाड़ी एवं अधिवक्ता पार्थसारथी दास, दिवंगत बिट्टू पाडिया की धर्मपत्नी, वरीय खिलाड़ी राजरुप बागची, जलेश कवि भी मौजूद रहे। खेले गए प्रथम दिन के खेल में पहले मैच में धर्ना 11 को हराकर गैलेक्सी स्टार ने जीत दर्ज की। जबकि दूसरे मैच में साईं स्पोटिंग भालुबासा को हराकर सुजीत 11 में जीत दर्ज की। तीसरे मैच में साईं स्पोटिंग बागबेड़ा को हराकर रॉयल ने जीत दर्ज की।

चौथे मैच में इस्ट 11 मानगों को हराकर ओल्ड इज गोल्ड खरसावां ने जीत दर्ज की। वही खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मैच में गैलेक्सी स्टार को हराकर सुजीत 11 ने जीत दर्ज की। और दूसरे क्वार्टर फाइनल में रॉयल स्टिकर को हराकर ओल्ड इज गोल्ड खरसावा ने जीत दर्ज की। पहले दिन के मैच में काफी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे। मंच का संचालन एवं कमेंट्री अनिल मिश्रा, अज्जू सारंगी द्वारा की गई। मैच में अंपायरिंग विमलेश नाग, सावन गोप, राजीव महापात्रा एवं विजू दत्ता द्वारा की गई। स्कोरिंग आकाश महापात्र एवं सहयोगियों के द्वारा की गई। पहले दिन के कार्यक्रम को सफल बनाने में एंवेजर कल्ब के अमरजीत ठाकुर, रिक्की दोरगा, राहुल पंडित, मुन्ना कुमार, सुमित रथ, अनिल, सुजीत, चंदन, गौतम पंडित, अज्जू सारंगी, अजय, गणेश, राजा दोरगा, गोलु मुख्य रूप से रहे।

Advertisements

You missed