Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने जन

समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन….

सरायकेला Saraikela । अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कवि ने बुधवार को नगर पंचायत सरायकेला के कार्यपालक पदाधिकारी से भेंट कर आम जनता की समस्याओं को रखते हुए एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य तौर पर नगर पंचायत के सडकों की बदहाल स्थिति, अखाड़ा साल जैसे छऊ के पवित्र जगह पर विभाग द्वारा कूड़ा कचरा डंप करना, नालियों की नियमित साफ सफाई न होना, मलजल को सीधे नदी में बहा देना, ठोस कचरा प्रबंधन सयंत्र का न होना आदि समस्याओं को सामने रखा। साथ ही पिछले पांच वर्ष में विभाग द्वारा जनता की पैसे का दुरुपयोग, विभाग की खराब कार्यशैली, नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों का सोशल मिडिया पर खुद का प्रचार कर जनता को गुमराह करने और श्रेय लेने की होड़ में लगे रहना और अपनी राजनीति की रोटी सेकना, जनता के लंबित मांगो को ध्यान न देने पर घोर नाराजगी व्यक्त की। गोपबन्धु चौक पर पंडित गोपबन्धु की प्रतिमा को जनता की मांग होने पर भी न बदलने के लिए विभाग को कड़ी फटकार लगाई। प्रदेश उपाध्यक्ष ने उक्त समस्याओं को तीन से चार महीनों में दुरुस्त न करने पर पुरजोर आंदोलन और सीएजी ऑडिट का अल्टीमेटम भी दिया है।

वार्ड न. 11 के लंबित कार्यों पर पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में नगर पंचायत के किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा ऐसी किसी भी समस्या को बोर्ड मीटिंग में नही रखी गयी है। उक्त सभी समस्याओं को कार्यपालक पदाधिकारी ने बोर्ड मीटिंग में अविलंब ही केपी दुबे से जगन्नाथ मंदिर तक जाने वाला सड़क, आखड़ा साल पवित्र शमशान तक जाने का सड़क को अभी पास कर पूरा किया जाएगा एवं अन्य बिन्दुओ को भी जल्द करने का आश्वासन दिया। पवन कवि द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में 8 बिंदुओं पर जोर दिया गया है। जिसमें जगन्नाथ मंदिर से राजेश साहू के बागान तक पीसीसी सड़क काफी जर्जर अवस्था में है। वारिश के दिनों में इसकी स्थिति काफी खराब हो जाती है। जिससे राहगीरों को बहुत दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है। दोनों तरफ जलाशय होने के कारण पानी सड़क पर बहने लगता है। उक्त सड़क के स्थान पर ब्लैकटोप सड़क तथा दोनों तरफ गार्डवाल बनाकर इस समस्या को हल किया जा सकता है। जोनी हाज़रा के घर से पंजाब नेशनल बैंक प्रशिक्षण केंद्र तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में है।

उक्त सड़क को भी ब्लैकटोप सड़क में बदलना अत्यंत जरूरी जान पड़ता है। केपी दुबे के घर से जगन्नाथ मंदिर तक जाने वाली पीसीसी सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। इससे जगन्नाथ मंदिर तक जाने में श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत होता है। उक्त सड़क को भी पूरी तरह से तोड़ कर ब्लैकटोप सड़क बनाया जाय ताकि श्रद्धालुओं को सहूलियत हो सके। अखाड़ा साल तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर अवस्था में है। साथ ही यह सड़क गंदगी से पटा रहता है। जिससे शवों को ले जाने में काफी दिक्कत होती है। बारिश के दिनों में वहां तक पहुंचना मानो नामुमकिन हो जाता है। उक्त सड़क का यथाशीघ्र निर्माण करना जरूरी है। अखाड़ा साल पवित्र श्मशान भूमि होने के साथ साथ छऊ प्रेमियों के लिए आस्था का केंद्र भी है। उक्त स्थान पर नगर पंचायत द्वारा कूड़ा कचरा फेंका जाता है जो किसी भी दृष्टि से न्यायोचित नहीं है। निकट में नदी होने के कारण नदी भी इससे प्रदुषित होती है। अतः उक्त स्थान को यथाशीघ्र साफ कर कूड़ा कचरा को अन्यत्र डंप किया जाय। नगर पंचायत में मलजल उपचार संयंत्र (Sewage Treatment Plant) ना होने के कारण मलजल को सीधे नदी में बहा दिया जाता है। अंकनीय हो कि उक्त नदी से पेयजल की भी आपूर्ति होती है। मलजल को सीधे नदी में बहा देना जनता की जिंदगी से सीधे तौर पर खिलवाड़ करना है। नगर पंचायत द्वारा वसूल किये जाने कर में स्वच्छता सेस भी शामिल है। क्यों न संबंधित मद से राशि व्यय कर मलजल उपचार सयंत्र स्थापित किया जाय। नगर पंचायत क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र (Solid Waste Management Plant) नहीं है। इस कारण अखाड़ा साल में कचरा फेंक कर कर्तव्य की इतिश्री कर ली जाती है।

अतः ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र स्थापित कर कचरे का समुचित निपटान किया जाय। गोपबन्धु चौक स्थित पंडित गोपबन्धु दाश की प्रतिमा काफी पुरानी और कमजोर हो चुकी है। उक्त प्रतिमा को बदलने के लिए जनता की तरफ से विभाग को बहुत बार अनुरोध किया जा चुका है। परंतु आश्वासन देने के एक साल बाद भी अभी तक विभाग द्वारा इस सम्बंध में कोई कारवाही नहीं की गई है। उक्त प्रतिमा को यथाशीघ्र बदल कर पत्थर की प्रतिमा स्थापित किया जाय। उन्होंने बताया कि उक्त बिंदुओं पर मुख्यमंत्री सह मंत्री शहरी विकास और आवास विभाग झारखंड सरकार, स्थानीय विधायक सह मंत्री परिवहन विभाग झारखंड सरकार और उपायुक्त को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु ज्ञापन प्रेषित किया गया है।

Advertisements

You missed