Spread the love

नशा मुक्ति अभियान के तहत सरायकेला के देहुरीडीह गांव में जिला विधिक सेवा प्रधिकार के पारा लीगल वालंटियर्स द्वारा किया गया नुक्कड़ नाट्क . . .

सरायकेला : SANJAY

ला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान सरायकेला के देहुरीडीह गांव में नशा मुक्त कार्यक्रम के सम्बंध में नुक्क्ड़ नाटक का आयोजन किया गया। झालसा रांची के दिशानिर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज़ के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्रधिकार के पीएलवी के द्वारा यह नुक्क्ड़ नाटक किया गया।

जिसके माध्यम से यह संदेश लोगों के बीच दिया गया कि समाज की तरक्की के लिए नशा सबसे बड़ी रुकावट है। नशा एक अभिशाप है। नशा करना तो दुर नशा करने के लिए प्रेरित करना भी गलत है। नशे के कारण दिन प्रति दिन बलात्कार औऱ हिंसा जैसै अमानवीय कृत्य हो रहे है. इसलिए हमें नशे से दुर रहना चाहिये और नशे के विरूद्ध आवाज उठाना चाहिए जिससे समाज में लोग खुशहाल जीवन बिता सके।

इसी सन्देश के साथ नुक्कड़ नाटक संपन्न हुआ। जिसमें प्रमुख रूप से पारा लीगल वॉलंटियर्स बिट्टू प्रजापति, लष्मी गुंडवा, राखी मुखी, रिंकी महतो, जोत्सना महतो, संजीव महतो, राजकुमार कैबर्त, प्रदीप दास, सुषमा उरांव आदि ने भाग लिया। विशेष रूप से इस नुक्कड़ नाटक में चाईबासा के समाजसेवी और लॉ स्टूडेंट तारापदो सरकार ने भाग लिया। इस अवसर पर काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। जिन्होंने ध्यान पूर्वक नुक्कड़ नाटक देखा और लाभान्वित हुए।

Advertisements

You missed