Spread the love

12वें दिन भी जारी रहा स्वास्थ्य सहियाओं का हड़ताल, सीएचसी में दिए धरना…

सरायकेला Sanjay । स्थाई वेतन सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रही स्वास्थ्य सहियाओं का हड़ताल लगातार 12वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान हड़ताली स्वास्थ्य सहियाओं ने संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष धरने पर बैठे रहे। बड़ा काकड़ा पंचायत की सभी 18 स्वास्थ्य सहियाओं अपने 15 सूत्री मांगों के समर्थन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष धरना देते हुए कहा कि मांगे पूरी होने तक राज्य स्तरीय आह्वान पर हड़ताल जारी रहेगा।

You missed