Spread the love

नहीं रहे अविभाजित बिहार के पूर्व खाद्य मंत्री के ज्येष्ठ भ्राता तपन

बागची…

सरायकेला Sanjay । हंसमुख और हर दिल अजीज रहे सरायकेला के तपन बागची का मंगलवार को निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे। स्वर्गीय तपन बागची अविभाजित बिहार में पूर्व खाद्य मंत्री रहे चंदन बागची के बड़े भाई थे। और वे 3 टर्म कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता रह चुके थे। क्षेत्र में कला एवं संस्कृति से उनका गहरा लगाव रहा। वे राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के सदस्य भी थे। उनके निधन की खबर मिलते ही सरायकेला क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। और विभिन्न गणमान्य लोगों ने उनके इंद्रटांडी स्थित आवास पर पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन किए। स्वर्गीय तपन बागची अपने पीछे 4 पुत्र और उनका भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

You missed