सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का 113वां स्थापना दिवस सरायकेला शाखा में समारोह पूर्वक मनाया गया . . .
- सरायकेला : sanjay
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का 113वां स्थापना दिवस बैंक के सरायकेला शाखा में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर ब्रांच हेड आलोक पूर्ति के नेतृत्व में सभी कर्मियों द्वारा बैंक के सरायकेला शाखा को आकर्षक सज्जा देते हुए उपभोक्ताओं को ब्रांच में आमंत्रित कर मुंह मीठा कराते हुए सम्मानित किया गया। मौके पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सर सोराब जी पोचखनवाला के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए इंडियन बैंकिंग सेंटर में उनके योगदान और उनके द्वारा 21 दिसंबर 1911 को स्थापित पहला स्वदेशी बैंक को याद किया गया। इस मौके पर अतिथि के तौर पर मनोहर महतो, गोपाल गोस्वामी, मनोज सिंह मोदक, अशोक कुमार ज्योतिषी, श्रवण राउत और अधिवक्ता डीके पति मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिसके बाद बैंक हेड और कर्मियों द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर भंडारीसाई पहुंच कर एक फाइनेंशियल लिटरेसी प्रोगाम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों को बचत की आदत डालने के लिए प्रेरित करते हुए स्कूली बच्चों का 250 बैंक अकाउंट खोला गया।