आदिवासी हो समाज महासभा का वार्षिक अधिवेशन 19 को…
सरायकेला Sanjay । आदिवासी हो समाज महासभा का एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन 19 मार्च को झारखंड स्पोर्टिंग क्लब नीलमोहनपुर संजय ग्राम में किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए आदिवासी हो समाज महासभा के जिला अध्यक्ष गणेश गागराई और कार्यकारी जिलाध्यक्ष कोल झारखंड बोदरा ने बताया कि आदिवासी हो समाज महासभा विशुद्ध रूप से एक सामाजिक संगठन है। जिसका उद्देश्य हो समाज के सामाजिक, आर्थिक, आध्यात्मिक, नैतिक एवं शैक्षणिक उत्थान करना, बंधुत्व, प्रेम, सेवा और सहयोग को बढ़ावा देना, जन्म संस्कार, विवाह संस्कार और मृत्यु संस्कार को मूल रूप में बनाए रखना, पर्व त्यौहार का तिथि निर्धारित करना, हो सरना धर्म और उसकी पूजा उपासना विधि को शुद्धता और एकरूपता लाना, हो भाषा साहित्य का प्रचार प्रसार और इसके पढ़ाई लिखाई में व्यवहारिकता लाना तथा हो समाज के युवा और किशोर वर्ग में अपनी जाति, धर्म संस्कार और रुढ़ी प्रथा के प्रति जागरूकता लाना है।
कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 19 मार्च को आयोजित होने वाले एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन 2022-23 में कोल्हान प्रमंडल की तीनों जिलों सहित राज्य भर से समाज के लोग और बुद्धिजीवी शामिल होंगे। जिसमें संस्थापक अध्यक्ष सागु सामड को श्रद्धांजलि देने के पश्चात परंपरागत हो गोहारी से वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ किया जाएगा।
जिसमें धर्मांतरण तथा अंतरजातीय विवाह के दुष्परिणाम और समाधान विषय पर, कुड़मी महतो के आदिवासी बनने से हो समाज में दुष्परिणाम तथा समाधान विषय पर, जन्म संस्कार, विवाह संस्कार और मृत्यु संस्कार के विषमता पर परिचर्चा और समाधान, वह समाज साहित्य का प्रचार प्रसार एवं पढ़ाई लिखाई में व्यवहारिकता रूप में लाने पर चर्चा और समाधान तथा हो समाज के युवा युवतियों को अपनी जाति, धर्म संस्कार एवं रुढ़ी प्रथा के प्रति जानकारी की कमी एवं समाधान विषय पर चर्चा तथा मंथन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वार्षिक अधिवेशन में विचारों के आदान-प्रदान के लिए खुले मंच का आयोजन भी किया जाएगा।