कृमि की दवा खिलाए जाने अभियान का हुआ शुभारंभ; जिला परिषद अध्यक्ष ने केजीबीभी दवा खिलाकर किया शुभारंभ…
सरायकेला Sanjay: सरायकेला-खरसावां जिले में 5 लाख 4 हजार 216 बच्चों को कृमि की दवा (एल्बेंडाजोल) खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने इस अवसर पर सरायकेला के संजय ग्राम स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में दीप प्रज्वलित कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को कृमि की दवा एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन कराया। मौके पर उपस्थित रहे सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने छात्राओं को कृमि से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी हानि और इससे मुक्ति के लिए एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन करने संबंधी जानकारियां दी। इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक रवि मिश्रा सहित विद्यालय की वार्डन और समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। अभियान के तहत गुरुवार को जिले के विद्यालयों के छात्रों व आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को कृमि की दवा खिलाई गई।
जो बच्चे गुरुवार को कृमि की दवा किसी कारणवश नहीं खा पाए हैं वैसे बच्चों को 25 अप्रैल को पुन: दवा खिलाई जाएगी। जिले में कृमि की दवा खाने के बाद किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है। सभी बच्चे स्वस्थ है। स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार के लिए एक टीम का गठन किया था, ताकि किसी भी केंद्र में अगर दवा खाने के बाद बच्चों में कुछ परेशानी नजर आए तो तुरंत टीम वहां जाएगी। इसके साथ ही 104 व 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों को भी अलर्ट मोड में रखा गया था।
जिले भर में कहीं से भी कोई सूचना मिलने पर तुरंत ही वहां पहुंचने का निर्देश जारी किया गया था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक से 19 वर्ष के बच्चों व किशोरों को दवा खिलाई जानी है। एक से दो वर्ष के बच्चों को आधी गोली दी गई है। गोली को पाउडर बनाकर पानी के साथ। वहीं दो से तीन वर्ष के बच्चों को एक गोली पाउडर बनाकर खिलाई गई है, जबकि तीन से 19 वर्ष के बच्चों को एक गोली चबाचबा कर खाने के लिए दी गई है। इसे लेकर डिस्ट्रिक्ट आरसीएच ऑफिसर डॉ एके सिन्हा एवं डॉ ए महतो ने संत फ्रांसिस डि सेल्स इंग्लिश स्कूल सरायकेला एवं आंगनबाड़ी केंद्र का भ्रमण कर इस संबंध में जानकारी ली।