उत्कल सम्मेलनी की केंद्रीय कमेटी ने शिक्षक शिक्षिकाओं और सरायकेला ब्लॉक कमेटी के साथ की बैठक . . .
सरायकेला – SANJAY
उत्कल सम्मेलनी की केंद्रीय कमेटी भुवनेश्वर उड़ीसा की ओर से उत्कल सम्मेलनी सरायकेला ब्लॉक कमेटी एवं उत्कल सम्मेलनी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ एक बैठक सरायकेला के जगन्नाथ मंदिर के सामुदायिक भवन सभागार में की गई। बैठक में उड़िया शिक्षकों के तमाम परेशानियों को दूर करने का आश्वासन केंद्रीय कमेटी द्वारा दिया गया।
मुख्य रूप से शिक्षकों के पिछले वर्ष की लंबित मानदेय भुगतान, मानदेय 3000 रुपए को वृद्धि करने के साथ साथ साल में मात्र 10 महीने का ही मानदेय मिलना शिक्षकों की प्रमुख समस्या रही है। इन सभी समस्याओं को केंद्रीय कमेटी द्वारा संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में ओड़िया भाषा में विभिन्न विद्यालय में छात्र-छात्राओं अपने मातृभाषा में पठन-पाठन कर रहे ओड़िया शिक्षक शिक्षिकाओं के समस्याओं के बारे में चर्चा किया गया। तथा सरायकेला प्रखंड के अंतर्गत ओड़िया भाषा भाषी विद्यालय मेंं मधु वर्णबोध पुस्तक छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन के लिए उत्कल सम्मेलनी केंद्रीय कमेटी की ओर से शिक्षक शिक्षिकाओं के बीच 1000 किताबें नि:शुल्क वितरण किया गया। पुस्तक वितरण कार्यक्रम में उत्कल सम्मेलनी के केंद्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर आदित्य कुमार पात्र, उपाध्यक्ष पद्मनाभ सामल, महासचिव रविंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष भीमसेन महापात्र के सरायकेला नगर पहुंचते ही ब्लॉक कमेटी के पदाधिकारी एव उत्कल सम्मेलन में शिक्षक शिक्षिकाओं के अवसर ओड़िया परंपरानुसार स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा उत्कलमणि गोपाबंधु दास के मूर्ति पर फूल माला देकर श्रद्धा सुमन अर्पण किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड कमेटी की ओर से अतिथि गण को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष आदित्य पात्र ने कहा कि सरायकेला प्रखंड एव क्षेत्र में विभिन्न विद्यालय में ओड़िया भाषा पठन-पाठन के लिए ओडिशा सरकार के शिक्षा विभाग एवं उत्कल से मिलने केंद्र कमेटी की ओर से विद्यालय में शिक्षक शिक्षिका नियुक्ति किया गया है। आदित्य पात्र ने कहा कि कुछ समस्या शिक्षक शिक्षिकाओं की है। केंद्रीय कमेटी के टीम के बीच रखा उसका समाधान ओडिशा सरकार के शिक्षा विभाग के साथ बैठकर समाधान करने का कोशिश किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बहुत ही कम मानदेय से यहां ओड़िया भाषा छात्र छात्राओं को शिक्षक शिक्षिकाएं शिक्षा दे रहे हैं इसके बारे में भी विचार किया जाएगा। साथ ही पिछले वर्ष के शिक्षकों का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है उस पर भी ध्यान दिया जाएगा। केंद्रीय सचिव रविंद्र मिश्रा ने कहा कि मातृभाषा अपने सभ्यता संस्कृति के प्रति मनोभाव रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। उत्कल सम्मेलनी केंद्रीय कमेटी की ओर से विभिन्न विद्यालय के लिए ओड़िया भाषा संस्कृत की छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन की स्तर में और आगे बढ़े इसके लिए मधु वर्णबोध नि:शुल्क शिक्षकों के हाथों में वितरण किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला उत्कल सम्मेलनी के एडवाइजर कमेटी के सदस्य मीनाक्षी पटनायक ने उत्कल सम्मेलनी केंद्रीय कमेटी के बीच ओड़िया शिक्षक शिक्षिकाओं के मानदेय बढ़ाने के लिए मांग केंद्रीय कमेटी के समक्ष रखे।
ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष सुदीप पटनायक, जिला सह संपादक बद्रीनारायण दरोगा, जिला परीदर्शक सुशील सारंगी, ब्लॉक कमेटी के उपसभापति चिरंजीवी महापात्र, कोषाध्यक्ष परशुराम कवि, ओड़िया समाजसेवी एवं ब्लॉक कमेटी सदस्य काशीनाथ कर, ओड़िया समाजसेवी ब्लॉक कमेटी के सदस्य दुख राम साहू, लक्ष्मीप्रिया कर, रीता रानी नंदा, सुष्मिता आचार्य, शक्ति पति, परेश चंद्र महतो, घासीराम महतो, रीना मिश्रा, झुना कर, तपती कर, गीतांजलि महंती, जसना महापात्र, मौसमी होता, संतोष प्रधान, रश्मिता दाश, मिनतु दाश, संगीना प्रधान आदि उपस्थित रहे। उत्कल सम्मेलन केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारियों ने सरायकेला जगन्नाथ मंदिर का दर्शन किया। उसके बाद उत्क्रमणीय आदर्श पाठगार भी पहुंचे, इस पुस्तक वितरण कार्यक्रम का मंच संचालन जिला परीदर्शक सुशील सारंगी ने किया।