Spread the love

जेल अधीक्षक ने देर रात्रि मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण,

नशे की हालत में मिले हवलदार की शिकायत की एसपी से…

सरायकेला Sanjay : जेल अधीक्षक हिमानी प्रिया ने बुधवार की देर रात्रि लगभग नौ बजे से ग्यारह बजे तक कारा सुरक्षा को लेकर मंडल कारा का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने पाया कि सुरक्षा में तैनात जिला बल का हवलदार बलभद्र बोयपाई शराब के नशे में चुर हैं। और बात करने तक की स्थिति में भी नही है. निरीक्षण में पाया गया कि बलभद्र द्वारा अपने बैरक में राकेश कुमार नामक युवक जो जिला पुलिस बल का जवान है, उसे अनाधिकृत रूप से बैरक में रखा हुआ है, जो कारा नियमों के विरूद्ध है। जिस पर उक्त जवान के खिलाफ भी कारवाई हेतु एसपी को पत्र लिखा गया है. जेल अधीक्षक ने बताया कि उक्त जवान के खिलाफ पहले में काफी शिकायत मिली थी। निरीक्षण में सही पाया गया। जबकि गुरूवार को भी वह शराब के नशे में था। जिसका मेडिकल टेस्ट कराया गया जिसकी पुष्टी भी हुई. हवलदार को अविलंब जेल से हटाने का भी आग्रह किया गया है. इसके अलावे जेल की सुरक्षा में तैनात जिला बल के जवान विवेकानंद लागुरी, विजय सिंह तियु व गुरूचरण कोडा अपने ड्युटी से गायब है. जिस पर गायब जिला बल के जवानों को शो कॉज की कारवाई करते हुए दंडात्मक कारवाई हेतु एसपी से अनुशंसा किया गया है. इसके अलावे होम गार्ड आर्म्स पार्टी के डॉक्टर जामुदा, बारियर हेंब्रम व महिला गार्ड़ आरती सरदार भी गायब मिली। जिस पर शो कॉज जारी करते हुए तीनों को कारा सेवा से मुक्त करने हेतु एसपी को पत्र लिखा गया है.

Advertisements
Advertisements

You missed