व्यवहार न्यायालय सरायकेला में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के कार्यालय का उद्घाटन प्रधान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा फीता काटकर किया ….
गम्हरिया (जगबंधु महतो) नालसा नई दिल्ली तथा झालसा रांची के निर्देशानुसार आज दिनांक 30 जनवरी 2023 को व्यवहार न्यायालय सरायकेला खरसावां जिले में लीगल एड डिफेंस काउंसिल की शुरुआत की गई। व्यवहार न्यायालय सरायकेला में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के कार्यालय का उद्घाटन प्रधान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा फीता काटकर किया गया। इस कार्यक्रम में जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम अमित शेखर जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कंकण पाटीदार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मंजू कुमारी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कवितांजलि टोप्पो आदि उपस्थित थे ।
डालसा सचिव सह वरीय सिविल जज कुमार कांति प्रसाद ने बताया कि लीगल एड डिफेंस काउंसिल सरायकेला के लिए चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल राधेश्याम साह डिप्टी लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सुनीत कर्मकार तथा असिस्टेंट लीगल डिफेंस काउंसिल के लिए निल भार्गव तथा अमजद अली खान को नियुक्त किया गया है। यह सभी डिफेंस काउंसिल वैसे बंदियों के केस की पैरवी करेंगे जिनका कोई अधिवक्ता नहीं है तथा वैसे लोग जो पैसे के अभाव में अपना वकील नियुक्त नहीं कर पाते हैं के केस की पैरवी निशुल्क करेंगे। LADCS व्यवस्था से गरीबों को निशुल्क न्याय पाने में सुविधा होगी और यह एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।