Spread the love

पेश किया गया बजट पूरी तरह से चुनावी बजट: अंबुज कुमार…

सरायकेला Sanjay । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट पूरी तरह से चुनावी बजट है। कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार ने उक्त बातें कही हैं। उन्होंने कहा है कि बजट के प्रावधान खाद्य वस्तुओं पर महंगाई बढ़ाने वाली साबित होगी। इससे आम आदमी में गरीबी और बढ़ेगी। नौजवानों के लिए रोजगार का कोई रोड मैप बजट में नहीं दिखाया गया है। किसान और मजदूर बजट से पूरी तरह से छले गए हैं। जीएसटी, नोटबंदी और कोरोनावायरस के कारण जहां करोड़ों नौकरियां समाप्त हुई है और लोगों की आमदनी काफी कम हो गई है वैसी परिस्थिति में इनकम टैक्स छूट का लाभ बहुत थोड़े से लोगों को ही मिलेगा। उन्होंने कहा है कि इनकम टैक्स के संबंध में किसी शायर की पंक्तियां चरितार्थ होती है कि “सियासत इस कदर आवाम पर एहसान करती है कि आंखे छीन लेती है फिर चश्मे दान करती है।”

Advertisements

You missed