प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां ने पीएम मोदी के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर यूपी की घटना का स्मरण कराया…
सरायकेला Sanjay। यूपी में पत्रकारों की आड़ में फर्जी पत्रकार बनकर हत्या की घटना को अंजाम देने के मामले पर प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के बैनर तले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम उपायुक्त अरवा राजकमल को एक ज्ञापन सौंपा गया। प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष भरत सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों ने उपायुक्त से मुलाकात कर यूपी में हुई घटना पुनरावृति जिले में ना हो इसके लिए सरायकेला-खरसावां जिले में भी यूट्यूब व मोबाइल पत्रकारिता करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की गई।
बिना आरएनआई वाले यूट्यूब व मोबाइल पत्रकारिता करने वाले लोगों को चिन्हित करने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में इनकी संख्या बहुत अधिक है, इनमें अधिकांश फर्जी पत्रकार हैं। इन फर्जी पत्रकारों के कारण कभी भी जिले में बड़ी हादसा हो सकता है। यानी यूपी में हुई वारदात की तरह जिले में कभी भी घटना घट सकती है। इससे पूर्व ऐसे फर्जी पत्रकारों को चिन्हित करना आवश्यक है।
फर्जी पत्रकारों के कारण जिला प्रशासन को भी नुकसान है, वहीं मूल पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को भी इनसे परेशानी हो रही है। इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के एक्सक्यूटिव प्रेसिडेंट बसंत साहू, सेक्रेटरी विजय साहू एवं राज किशोर सिंह, ट्रेजरर गोलक बिहारी एवं विजय कुमार मौजूद रहे।