Spread the love

सड़क सुरक्षा की टीम ने सरायकेला सदर अस्पताल परिसर में नेक नागरिक (Good Samaritan) एवं हिट एंड रन के प्रति जागरूक किया गया . . .

  • सरायकेला  संजय

जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा टीम द्वारा सदर अस्पताल परिसर में नेक नागरिक (Good Samaritan) एवं हिट एंड रन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान
Good Samaritan के बारे में बिंदुवार जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि मोटरवाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने के उद्देश्य से गोल्डन ऑवर में अस्पताल पंहुचाने वाले नेक नागरिक (Good Samaritan) को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रोत्साहित करने हेतु सम्मानित राशि के रूप में 2,000/-(दो हजार) रूपये के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू है।

Advertisements
Advertisements

साथ ही किसी भी व्यक्ति के सड़क दुर्घटना के क्रम में घायल व्यक्ति को एक घंटा के अंदर (गोल्डन ऑवर में) अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को जांचोपरान्त परिवहन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा (Good Samaritan) को सम्मान राशि के रूप में पांच हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाने का भी प्रावधान किया गया है। बताया गया कि इसके लिए दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले अस्पताल में अपना नाम दर्ज कराएं, ताकि चिकित्सक प्रमाणित कर सकें कि घायल व्यक्ति को किसने मदद की है। उस मददकर्ता को गुड सेमेरिटन के तहत सम्मानित किया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान सड़क हादसों में मृत्यु दर को कम करने के उदेश्य से लोगों को इस संशोधित अधिनियम की बिंदुवार विस्तारपूर्वक जानकारी साझा कर योजनाओं के तहत अन्य लोगो को भी जुड़ने हेतु प्रेरित करने की अपील की गई। साथ ही साथ हिट एंड रन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बताया गया कि किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना घटित होने पर 2,00000 (दो लाख ) एवं गंभीर रूप से घायल होने पर 50,000 (पचास हजार) मुआवजा का प्रावधान है।

साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट और भारी वाहन चालक को सीट बेल्ट पहने की नसीहत दी गई। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुंदन वर्मा, सड़क अभियांत्रिकी विश्लेषक आशुतोष कुमार सिंह, सूचना प्रौद्योगिकी सहायक घृत कुमार शामिल रहे।

Advertisements

You missed