Spread the love

एसपी ने क्राइम मीटिंग कर सभी थाना प्रभारियों को अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर दिए सख्त निर्देश…

सरायकेला : संजय मिश्रा । एक महीने की विभागीय ट्रेनिंग से लौटे पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने बुधवार को जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी ने सभी थाना प्रभारियों एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अपराध में कमी लाने का सख्त निर्देश दिया.

Advertisements
Advertisements

एसपी ने रात्रि गश्ती तेज करने और कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि अच्छा काम करने वालों से ही थाना चलवाया जायेगा. सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी अभी से चेत जायें. शिकायत मिलने पर कार्रवाई तय है. थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित किया करें. थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के गुंडा पंजी में शामिल अपराधियों की कुंडली भी तैयार कर लें. किसी थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिकने पर कार्रवाई होगी.

क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानेवार लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों का तामिला आदि की समीक्षा की. बैठक में सभी पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी शामिल रहे. क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारियों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि थाना पहुंचने वाले लोगों के साथ शिष्ट व्यवहार करें. एसपी ने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन व शराब बिक्री की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नपेंगे. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को हर हाल में पोस्तो की खेती, बालू उत्खनन व शराब तस्करी पर रोक लगाने को कहा. फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें.

एसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्वयं रात्रि-गश्ती करेंगे. एसपी ने कहा कि हर हाल में अवैध शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.

Advertisements

You missed