Spread the love

एसएस रुंगटा माइन्स चालियामा द्वारा गैर कानूनी तरीके से लिए जा रहे जमीन के विरोध में आदिवासी रैयतदार न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे…

सरायकेला Sanjay । राजनगर थाना क्षेत्र के मेडकी गांव में प्लांट कंपनी बैठाने के नाम पर मेसर्स साहा स्पंज एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड चाईबासा द्वारा आदिवासी रैयतदारों की जमीन ली गई थी। परंतु मेसर्स साहा स्पंज एंड पावर लिमिटेड चाईबासा द्वारा उक्त जमीन पर प्लांट कंपनी नहीं स्थापित कर जमीन को रुंगटा माइन्स चालियामा को बेच दिया गया। और कंपनी द्वारा जमीन दाताओं को नौकरी देने का आश्वासन दिया गया था जो आज तक नहीं पूरा किया गया।

Advertisements

इतना ही नहीं एसएस रुंगटा माइन्स चालियामा द्वारा गैरकानूनी तरीके से भी जमीन लिया जा रहा है। प्रभावित आदिवासी रैयतदार सुनील सोरेन, उदय बंकिरा, निर्मल किस्कू, अनिल सोरेन, सुनिता जारिका सहित अन्य ने स्थानीय सरायकेला परिसदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सिदियू देवगम, अर्जुन तापे एवं सुनीता जारिका से मेसर्स साहा कंपनी द्वारा प्लांट बैठाने के लिए जमीन लिया गया था। इसके अलावा अराहसा गांव के बागुन जारिका एवं कुजू गांव के सोहन हेंब्रम से बिना एनओसी लिए ही उनके अन्य भाइयों से जमीन गैरकानूनी तरीके से खरीद लिया।

उन्होंने बताया कि गांव के अन्य जमीन दाता भी जल्द ही इस संबंध में न्याय के लिए न्यायालय की शरण में जाएंगे। और जल्द ही मुकदमा दर्ज करने के लिए समाजसेवी सूरज पूर्ति से पीड़ित रैयतदार मुलाकात करेंगे।

Advertisements

You missed