Spread the love

युवा संस्था द्वारा धार्मिक संस्थानों और लोगों के बीच बाल विवाह निषेध को लेकर चलाया जागरूकता अभियान . . .

सरायकेला : SANJAY

Advertisements

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर युवा संस्था के द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की मदद से शहर के विभिन्न मंदिरों/मस्जिदों में लोगों के बीच बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर पुजारियों, काजियों एवं प्रीस्ट के साथ जनता को शपथ दिलवाया गया कि बाल विवाह का विरोध हर कदम पर किया जाएगा।

इस अवसर पर युवा संस्था के सदस्य सुकरंजन कुमार एवं मुकेश कुमार के अलावा जयदा शिव मंदिर, क़ुदरसाई शिव मंदिर, मुड़कुम शिव मंदिर, बिस्तांपुर शिव मंदिर एवं जोरडीहा शिव मंदिर के पुजारियों ने भी लोगों को जागरूक करने में अहम् भूमिका निभाई। उक्त सभी मंदिरो में शून्य बाल विवाह के मामले आये। जिसे देख कर बताया गया कि श्री कैलाश सत्यार्थी एवं युवा संस्था के सचिव राकेश नारायण का बाल विवाह मुक्त सरायकेला-खरसावा का सपना जल्द ही साकार होगा।

Advertisements

You missed