Spread the love

बैंक ऑफ इंडिया कोलाबीरा शाखा के गेट का ताला चोरों ने तोड़ा, रुपए नहीं मिलने पर हुए फरार,
चोरी करने से पहले आस पास के मकानों के दरवाजों की कुंडी बाहर से की थी चोरों न बंद…

 

सरायकेला (संजय मिश्रा) : सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर कोलाबीरा पुलिस चौकी के सामने बीती रात बैंक ऑफ इंडिया कोलाबीरा शाखा में कार्यालय के दरवाजा का ताला तोड़कर अपराध कर्मियों ने चोरी करने का प्रयास किया। परंतु उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। सूचना पाकर सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

चोरों ने बैंक का ताला तोड़ने से पहले आस पास के मकानों के दरवाजा का कुंडी बाहर से लगा दी थी ताकि कोई बाहर आकर शोर न मचाए। इधर बैंक के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया। जिसमें दो अपराधकर्मियों को छत से होकर दरवाजा तक आने की वीडियो दिख रही है।

सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर कोलाबीरा में पुलिस चौकी की नाक पर संतोषी भवन के प्रथम तल्ला में बैंक ऑफ इंडिया कोलाबीरा शाखा स्थित है। बैंक कार्यालय तक पहुंचने के लिए संकीर्ण गली पर सीढ़ी हैं जो बैंक बंद होने के बाद दूसरे दिन सुबह तक बंद रहता है। बैंक कार्यालय के सामने प्रथम तल्ला पर बालकोनी है जहां तक आसानी से छत से होकर पहुंचा जा सकता है। जानकारी के अनुसार बीती रात अपराधकर्मियों ने पहले सीढ़ी की गली का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया परंतु तोड़ नहीं पाया।

जिसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके बाद अपराधकर्मी छत से होकर बालकनी पहुंचे और बालकोनी पर कार्यालय जाने की ग्रील एवं लकड़ी का दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर गए। अंदर जाकर अपराधकर्मियों ने कार्यालय के टेबल का दराज खोलकर खंगाला परंतु उन्हें कुछ भी हाथ ना लगा और वे विफल होकर वापस चले गए। सुबह स्थानीय लोग घटना के संबंध में मालूम होने पर इसकी सूचना शाखा प्रबंधक वासुदेव दास को दी गई। शाखा प्रबंधक सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे और इसकी सूचना सरायकेला पुलिस को दिए।

सूचना पाकर सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना का जायजा लेते हुए बैंक अधिकारियों से पूछताछ कर जानकारी ली। शाखा प्रबंधक ने घटना की सूचना अग्रणी जिला प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सीट को दी। सूचना पाकर वे कोलाबीरा शाखा पहुंचे। और मामले का जायजा लेते हुए पदाधिकारियों से पूछताछ कर कई जानकारी प्राप्त की।

एलडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधकर्मियों ने चोरी करने का प्रयास किया परंतु किसी तरह की कोई चोरी नहीं हुई है। एलडीएम ने बताया कि गेट का ताला तोड़ा गया जरूर परंतु इसी तरह की कोई चोरी नहीं हुई है। सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है और जल्द ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने कहा कि कोलाबीरा में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है और जल्द ही अपराधी गिरफ्तार होंगे।

Advertisements

You missed