Spread the love

यह बजट आत्मनिर्भर भारत एवं विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करेगा – मनोज चौधरी…

सरायकेला Sanjay भाजपा नेता एवं सरायकेला विधानसभा संचालन समिति के संयोजक मनोज कुमार चौधरी ने बजट को देशहित में काफी अच्छा बताया बजट में हर क्षेत्र और सभी तबकों का ध्यान रखा गया है यह बजट आम लोगों की उम्मीदों का बजट है प्रधानमंत्री आवास में 66 परसेंट बढ़ोतरी गरीब कल्याण योजना का 1 साल विस्तार रेलवे सेवा में अब तक का सबसे बड़ी राशि इनकम टैक्स स्लैब में बढ़ोतरी बुजुर्ग व महिलाओं की बचत योजनाओं का ध्यान लाखों युवाओं को कौशल भत्ता युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर व कोविड-19 जूझ रहे छोटे और मध्यम उद्योगों को राहत स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलना देश की कनेक्टिविटी को विशेष ध्यान देते हुए जल थल वायु मार्ग रेलवे, एयरपोर्ट व बंदरगाहों की क्षमता और कनेक्टिविटी बढ़ाने का लक्ष्य बजट में सभी क्षेत्रों में फोकस किया गया है यह बजट आत्मनिर्भर भारत एवं विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला अमृत काल का समावेशी बजट है।

Advertisements

You missed