Spread the love

टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर ट्रेलर ने इनोवा गाड़ी को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे डॉ ज्योति

आदित्यपुर: सरायकेला-खरसावा के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग के समीप ट्रेलर गाड़ी संख्या NL 01 AB 0733 ने कदमा टोल ब्रिज की ओर से आ रही इनोवा गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी । जिसे इनोवा क्रिस्टा गाड़ी संख्या JH 05 BG 0009 की परखच्चे उड़ा दिया। वही गाड़ी डॉ0 ज्योति चला रहे थे जो बाल-बाल बचे । जोरदार टक्कर से गाडी के बोनट और इंजन पर भी खासा असर पड़ा । जिसे टोचन कर आदित्यपुर थाना लाया गया । वही डॉ0 ज्योति ने बताया की सुबह मांगो हॉस्पिटल से ऑपरेशन कर लौट के क्रम में गाड़ी को ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मारी । उन्होनें बताया की ट्रेलर में केवल ड्राइवर चला रहा था । खलासी नहीं रहने के कारण यह घटना घटी । हॉर्न देने के बावजूद चालक ने ट्रेलर से जोरदार टक्कर मार दी । वही इस मामले को लेकर आदित्यपुर थाने में लिखित शिकायत ट्रेलर मालिक के नाम से किया गया है । फिलहाल आदित्यपुर थाना ने उक्त टेलर को जप्त कर लिया है वही बताया जा रहा है कि टेलर मालिक जमशेदपुर साकची के रहने वाला हैं वही आदित्यपुर थाना प्रभारी ने कहा है टेलर को अपने कब्जे में लेकर उचित कार्यवाही करेंगे ।

You missed