Spread the love

दो बाल श्रमिक कराए गए मुक्त; शोषणकर्ताओं पर कराई गई एफआईआर दर्ज   . . .

  • सरायकेला : SANJAY

युवा संस्था और जिला श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर की अगुवाई में चांडिल और सरायकेला प्रखंड में धावा डाल कर दो बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त करवाया गया। जिसके बाद दोनों ही बाल श्रमिकों का विधिसम्मत तरीके से मेडिकल करवाने के बाद अन्य औपचारिकताओं को पूरा करते हुए उनके अभिभावकों को सौंपा गया। इसके साथ ही दोनों बाल श्रमिकों से बाल श्रम लेने के आरोपी शोषणकर्ताओं प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक्शन मंथ अगेंस्ट चाइल्ड लेबर मनाते हुए जिले को बाल श्रम से मुक्ति दिलवाने के लिए उक्त धावा डाल अभियान चलाया गया। इस संबंध में बताया गया कि बाल श्रमिकों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सभी प्रयास विधिवत शुरू कर दिए गए। बताया गया कि जिले को बाल श्रम से मुक्त रखने के लिए और बाल श्रम के शोषणकर्ताओं पर विधिसम्मत सख्त कार्रवाई करने के लिए अभियान जारी रहेगा। इसके लिए लोगों से भी जागरूक होने की अपील की गई। पूरे प्रकरण में युवा संस्था के सदस्यों, बाल श्रम इकाई के अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति एवं जिला श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed