दो दिवसीय कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी
प्रतियोगिता 2022 का हुआ शुभारंभ..
सरायकेला Sanjay । दुगनी स्थित तीरंदाजी अकादमी में दो दिवसीय कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर जयंत शेखर द्वारा प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ एस सी दास, डॉ मन्मथ नारायण सिंह, डॉ दारा सिंह गुप्ता उपस्थित रहे।
अतिथियों का स्वागत काशी साहू कॉलेज सरायकेला के प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कैवर्त द्वारा करते हुए तीरंदाज छात्रों की हौसला अफजाई की गई। काशी साहू कॉलेज सरायकेला द्वारा आयोजित किए जा रहे उक्त प्रतियोगिता में मुख्य रूप से खेल प्रभारी प्रोफेसर आनंद मिंज, डॉ विनय कुमार सिंह, प्रोफ़ेसर मनोज महतो, डॉ सुप्रभा टुटी, प्रोफेसर लालती तिर्की, प्रोफ़ेसर विनीता उराव, प्रोफेसर हर्षिता गुप्ता, प्रोफेसर गौसिया प्रवीण, डॉ प्रकाश सरकार, प्रोफेसर गुलशन कुमार, अर्जुन कुमार, गोपीनाथ पांडे, जयप्रकाश नारायण, आरएन दे, संजय उरांव, पवन कुमार एवं प्रभाकर महतो सहित अन्य शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिसमें कंपाउंड बॉयज में रोहन कुमार मुखी प्रथम, मोहित कुमार द्वितीय, संजीत कुमार पोद्दार तृतीय एवं जगदीश गागराई चौथे स्थान पर रहे। कंपाउंड गर्ल्स में इलीन स्टेला होरो प्रथम, ननिका पूर्ति द्वितीय, मेघा बेसरा तृतीय एवं रिंकी पूर्ति चौथे स्थान पर रही। रिकर्व बॉयज में कृष्णा पिंगुआ प्रथम, सौरभ मुखी द्वितीय, जगन्नाथ गागराई तृतीय एवं शिवकुमार कुंभकार चौथे स्थान पर रहे। रिकर्व गर्ल्स में अंशिका कुमारी प्रथम, निर्मला महतो द्वितीय, सानिया शर्मा तृतीय एवं स्नेहा गोप चौथे स्थान पर रही। ओवरऑल बॉयज में कृष्णा पिंगुआ प्रथम, सौरभ मुखी द्वितीय एवं जगन्नाथ गागराई तृतीय स्थान पर रहे। तथा ओवरऑल गर्ल्स में अंशिका कुमारी प्रथम, निर्मला महतो द्वितीय एवं सानिया शर्मा तृतीय स्थान पर रही।