स्वच्छोत्सव-2023 के तहत स्वच्छता मशाल मार्च निकाले जाने को लेकर नोडल पदाधिकारी ने की बैठक…
सरायकेला Sanjay। नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार सरायकेला नगर पंचायत में आयोजित किए जा रहे स्वच्छोत्सव-2023 के तहत बुधवार 29 मार्च को स्वच्छता मशाल मार्च निकाला जाएगा। इसके सफल आयोजन को लेकर नगर प्रबंधक सह कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी महेश जारिका द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों के साथ बैठक की। सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में नगर प्रबंधक सुमित सुमन की उपस्थिति में बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि सभी वार्डों से स्वच्छता मशाल मार्च निकाला जाएगा। जिसके लिए सभी वार्डों से महिलाएं निकलकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचेंगी।
स्वच्छता मशाल मार्च में नगर पंचायत क्षेत्र की सभी स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य के अलावा मोहल्ले से अधिक से अधिक महिलाओं को इसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छता मशाल मार्च 4 स्थानों से निकलेगा। जिसमें पहला कोर्ट मोड़ से अंजनीनगर कॉलोनी का पूरा भाग, दूसरा दुर्गा मंदिर से कालूराम चौक होते हुए कोर्ट मोड़ तक, तीसरा टाउन हॉल से बजरंगबली मंदिर होते हुए नगर पंचायत कार्यालय तक और चौथा स्वच्छता मशाल मार्च नगर पंचायत कार्यालय से दीवानसाई होते हुए जगन्नाथ मंदिर के पास पहुंचकर संपन्न होगा। इस दौरान महिलाएं अपने हाथों में मशाल लेकर स्वच्छता मशाल मार्च में शामिल होंगी।
इसके माध्यम से कचरा मुक्त अभियान में अधिक से अधिक महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। वहीं महिलाओं को जागरूक कर स्वच्छ उत्सव को लेकर आयोजित प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनकर अपनी पहचान स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। स्वच्छता मशाल मार्च के माध्यम से नगर पंचायत सरायकेला के शहर वासियों को प्लास्टिक एवं कचरा मुक्त शहर बनाने में सहयोग की अपील भी की जाएगी।