Spread the love

काशी साहू कॉलेज में स्वागत सह विदाई समारोह का किया

गया आयोजन…

सरायकेला Sanjay । काशी साहू कॉलेज सरायकेला के इतिहास विभाग द्वारा स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्नातक प्रथम वर्ष 2022-26 एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष 2022-24 के विद्यार्थियों का खुले मन से स्वागत किया गया। वही स्नातक अंतिम वर्ष 2019-22 और स्नातकोत्तर अंतिम 2020-22 के विद्यार्थियों को भारी मन से विदाई दी गई। इस अवसर पर कॉलेज में इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ गोपीनाथ पांडेय का स्वागत किया गया। और इतिहास विभाग के प्राध्यापक प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर राय को विदाई भी दी गई। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों की सहभागिता कार्यक्रम की सफलता को दर्शाती है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सरोज कुमार कैवर्त ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कार्यक्रम के लिए इतिहास विभाग को शुभकामना देते हुए विदा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए मंगल कामना करते हुए कहा कि वी जहां भी रहे महाविद्यालय का नाम रोशन करें। मौके पर अतिथियों का स्वागत ढोल और मांदर के साथ पारंपरिक तरीके से किया गया। जिसमें आकर्षक नृत्य एवं संगीत से उपस्थित जनों का मन मोहा।

कार्यक्रम में स्नातक के पांच टॉपर्स और स्नातकोत्तर के पांच टॉपर्स विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंच का संचालन इतिहास विभाग के विद्यार्थी डेविड कुजूर एवं रश्मि कोड़ा ने किया। कार्यक्रम में डॉ सुप्रभा टूटी, प्रोफेसर लालती तिर्की, डॉ विनीता उरांव, हर्षिता गुप्ता, आनंद मिंज, मनोज महतो, गौसिया परवीन, विभा कुमारी, गुलशन कुमार, डॉ प्रकाश सरकार, डॉ अर्जुन महतो, डॉ अर्चना सिंह शिक्षक शिक्षिकाओं सहित शिक्षकेतर कर्मचारियों में जय प्रकाश पाठक, रवि डे, पवन कुमार, संजय भूपति, प्रभाकर, छात्र संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो, निशांत, राकेश, आकाश, सलोनी, रीता, निवारण, गौतम, संजय, राखी, रानी एवं सुभद्रा ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Advertisements

You missed