Spread the love

वन एवं पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ वन विभाग ने वृक्षों को राखी बांधकर ग्रामीणों संग मनाया रक्षाबंधन . . .

सरायकेला : SANJAY

जिला वन एवं पर्यावरण संरक्षण विभाग के तत्वावधान सरायकेला प्रखंड के कोपे एवं पहाड़पुर वन क्षेत्र में रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें फॉरेस्टर सुनील कुमार महतो, फॉरेस्टर शुभम पंडा, वनरक्षी सीता सोरेन एवं वनरक्षी श्रावंती दे के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने वन क्षेत्र पहुंचकर सभी आवश्यक संस्कारों के साथ वृक्षों को राखी बांधी। और आरती उतारी।

साथ ही सभी ने इस अवसर पर वृक्षों एवं वन क्षेत्र की रक्षा और विकास का सामूहिक संकल्प लिया। मौके पर फॉरेस्टर सुनील कुमार महतो ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं विकास तथा हरियाली विकास को लेकर रक्षाबंधन उत्सव के रूप में जन चेतना एवं जन जागरूकता के लिए ग्रामीणों के साथ मिलकर वन क्षेत्र में वृक्षों के साथ रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया है। जिसमें सभी ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए पौधारोपण कर वन क्षेत्र का विकास करने और पर्यावरण संरक्षण करने का संकल्प लिया है।

Advertisements

You missed