Spread the love

60-40 नाय चलतोय के नारे के साथ झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने निकाला जागरूक अभियान जुलूस. . .

सरायकेला ( संजय)

Advertisements
Advertisements

झारखंड सरकार की नियोजन नीति 60-40 नाय चलतोय का नारा बुलंद करते हुए झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन ने सरायकेला में जागरूक अभियान जुलूस निकाला। छात्र नेता झंटू महतो के नेतृत्व में थाना चौक से परंपरागत तरीके से निकला जुलूस समुचे नगर क्षेत्र का परिभ्रमण करते हुए मुख्य सड़क मार्ग से होकर साप्ताहिक हाट पहुंचकर लोगों को अपने पक्ष में जागरूक किया गया। जिसमें नारा दिया गया कि जिस विज्ञापन में झारखंड शब्द का जिक्र नहीं वह विज्ञापन झारखंड के कोई काम का नहीं, तृतीय एवं चतुर्थ के नौकरी के लिए आदिवासी मूलवासी झारखंडी के लिए शत-प्रतिशत सुनिश्चित कोरे होते।

इसके साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में आगामी 9 जून को विशाल मशाल जुलूस निकाले जाने और 10 एवं 11 जून को दो दिवसीय झारखंड बंद बुलाए जाने की घोषणा की गई। जुलूस में सभी छात्र नेता परंपरागत तरीके से साल के पत्तों में 60-40 चलतोय लिखकर धारण किये रहे और लोगों के बीच बांटते भी रहे।

Advertisements

You missed