Spread the love

बालक मध्य विद्यालय सरायकेला में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस . . .

सरायकेला  : SANJAY

Advertisements

बालक मध्य विद्यालय सरायकेला में जागरूकता पूर्वक विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक गंगाराम तियु की अध्यक्षता में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता और कार्रवाई को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा गड्ढा खोदकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय प्रांगण में अमरूद के पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ ही उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं द्वारा भी पौधारोपण किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि पर्यावरण को अच्छुण बनाए रखने में ही हम सभी जीव जंतुओं की भलाई है।

इस वर्ष पर्यावरण दिवस का नारा हमारी धरती, हमारा भविष्य, हम पुनर्स्थापना पीढ़ी हैं, का दिया गया है। मौके पर उन्होंने पर्यावरण पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका रीना शेट्टी, डोली दास, शिक्षक जगदीश साव, बाल संसद प्रधानमंत्री वर्षा कुमारी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहेः

Advertisements

You missed