Spread the love

जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने दो योजनाओं का किया उद्घाटन; कहा जमीनी स्तर पर दिख रही है सरकार की विकास योजनाएं…

सरायकेला: संजय मिश्रा  । जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने बुधवार को दो योजनाओं का उद्घाटन कर सार्वजनिक उपयोग के लिए आम लोगों को सौंपा। इसके तहत जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा द्वारा ईटाकुदर पंचायत के लाखोडीह गांव में 15वें वित्त आयोग अंतर्गत ₹475000 की लागत से निर्मित 300 फीट पेवर्स ब्लॉक का उद्घाटन किया गया।

Advertisements
Advertisements

इसके बाद पांड्रा गांव में 15वें वित्त आयोग अंतर्गत ₹550000 की लागत से निर्मित शमशान सेड निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य के हेमंत सरकार जमीनी स्तर पर लोगों की जन भावना के अनुसार वास्तविक विकास के लिए कृत संकल्पित है।

जिसका प्रभाव देखा जा रहा है कि सरकार जरूरतमंद के द्वार तक पहुंचकर उनके समस्याओं का निष्पादन कर उनके चेहरे पर खुशियां लाने का कार्य कर रही है। इस दौरान गांव के प्रतिनिधि तथा प्रबुद्ध लोग दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे।

Advertisements