Spread the love

यूक्रेन में मेडिकल का पढ़ाई कर रहा जिले का आशुतोष

रोमानिया में है सुरक्षित; जिला प्रशासन ने यथासंभव सहयोग

का दिया आश्वासन…

सरायकेला। रूस और यूक्रेन युद्ध के असर का प्रभाव सरायकेला-खरसावां जिले में भी देखने को मिल रहा है। जहां यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए जिले के छात्र आशुतोष बेरा की सलामती को लेकर आशुतोष के परिजन सहित जिला प्रशासन चिंतित है।

इसे लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देश पर बुधवार को अपर उपायुक्त सुबोध कुमार ने आशुतोष के आदित्यपुर के सहारा सिटी स्थित आवास पर जाकर आशुतोष के पिता बैद्यनाथ बेरा से मुलाकात की। और छात्र आशुतोष के संबंध में जानकारी ली गई। आशुतोष के पिता बैद्यनाथ बेरा द्वारा बताया गया कि बुधवार की सुबह ही उनकी आशुतोष से बात हुई है। आशुतोष अभी रोमानिया में सुरक्षित जगह पर है।

उन्होंने बताया कि आशुतोष यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। और फोर्थ ईयर का स्टूडेंट है। पिछले साल छुट्टियों में वह घर आया था। जिसके बाद पढ़ाई के लिए पुनः यूक्रेन वापस लौट गया था। जिला प्रशासन की ओर से अपर उपायुक्त द्वारा गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी मारुति मिंज एवं अंचलाधिकारी मनोज कुमार की उपस्थिति में आशुतोष के पिता को यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया। उपायुक्त के निर्देश के आलोक में बताया गया कि आशुतोष को सुरक्षित स्वदेश वापस लाने के लिए सभी स्तर पर हर संभव जिला प्रशासन की ओर से सहयोग किया जाएगा। जिला प्रशासन इसे लेकर लगातार संबंधित विभागों एवं छात्र आशुतोष के साथ संपर्क बनाए हुए है।

Advertisements

You missed