Spread the love

वनांचल टीवी के खबर का दिखा असर ……

अधिकारी पहुंचे गौरी घाट, पहुंचने से पहले घाट खाली, अवैध बालू कारोबरीयों और

प्रशासन बीच चल रही है नुकाछुपी……

आदित्यपुर: (ए के मिश्रा) वनांचल टीवी के खबर बालू की अवैध उत्खनन पर ,वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर, जांच टीम गौरी घाट जांच करने पहुंची। कल वनांचल टीवी लाइव समाचार में गौरी, सपड़ा ,दोमुहानी ,कुल्लूप टांगा, आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान ,चांडील ,इचागढ़ जारगो, सरायकेला मंजना घाट, तिरूल्डीह, चांडिल शहरबंड़ा, कांदरबेरा ,आसंगी आर आई टी सहित जिले मे कई जगहों पर बालू के अवैध उत्खनन किया जा रहा है, से संबंधित समाचार प्रकाशित किया गया था।लेकिन आज जांच टीम की पहुंचने से पहले ही जांच टीम आने की गंध बालू माफियाओं को मिल गई और सभी बालू माफिया फरार हो गए, शायद हर विभाग में ही विभिषण बैठा हुआ है । कार्रवाही से पहले ही सूचना हो जाती है ।

Advertisements
Advertisements

जांच टीम की पहुंचने से आधे घंटा पहले की तस्वीर 10:04 का                                                                          जांच टीम के पहुंचने के समय की तस्वीर

सरायकेला खरसावां जिले में अवैध बालू उत्खनन को लेकर वनांचल लाइव टीवी में समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसे वरीय पदाधिकारियों ने समाचार को गंभीरता से लेते हुए बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया । जिसके आलोक में चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह एवं कपाली थाना प्रभारी के गौरी घाट पर पहुंचने से पहले ही बालू माफियाओं की जांच टीम आने की गंध लग गई और सभी बालू माफिया फरार हो गए।

विभाग में विभिषण कौन बन बैठा है ?…

जरा सोचिए बालू माफियाओं की मुखबिर और सूचना तंत्र कितने मजबूत है। चांडील एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि पहुंचने पर कोई भी बालू की गाड़ी नहीं मिली, निशान कारोबार के जरूर मिले है। बालू माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए जेसीबी से रास्ते को काट दिया जाएगा ।जिससे गाड़ियों का आना जाना और बालू उठाव बंद हो जाएगा। प्राप्त सूत्रों के अनुसार कल भी बालू उठाव होने की सूचनाएं मिल रही है। बालू माफियाओं का कहना है कि पत्रकारों का काम है छापना ,हमारा काम है बालू उठाव करना ,प्रशासन का काम है , छापामारी करना, तीनों अपने-अपने काम करते रहेंगे। देखना अब यह है कि प्रशासन की छापामारी का असर होता है, या यूं ही बालू का अवैध उत्खनन होता रहेगा।

बालू उठाव को लेकर कपाली सरायकेला आदित्यपुर वरीय पदाधिकारियों के है निगाह पर …..

सरायकेला खरसावां जिले की बालू उठाव को लेकर जिले के कपाली ओपी काफी हॉटस्पॉट बना हुआ है और कभी भी कपाली ओपी पर गाज गिर सकती है। वहीं सरायकेला थाना भी बालू को लेकर काफी चर्चा में है, क्योंकि सरायकेला थाना के चौखट से होकर ही बालू माफियाओं की ट्रैक्टर सरपट दौड़ रही है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं कई क्षेत्रों में लगातार बालू उठाव को लेकर वरीय अधिकारियों को शिकायते मिल रही है। जिस पर वरीय अधिकारियों द्वारा कभी भी बालू के अवैध उत्खनन को लेकर थानेदारों पर गाज गिर सकती है।

Advertisements

You missed