Spread the love

सर्टिफिकेट जांच के नाम पर विभाग द्वारा मांगे जा रहे पैसे का

एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने किया विरोध।

सरायकेला। आकलन परीक्षा के पहले सर्टिफ़िकेट जांच के नाम पर विभाग द्वारा पैसे की मांग का एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने विरोध किया है. बुधवार को मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार ने एक प्रेसवार्ता के दौरान तीखे स्वर में कहा कि पूर्व में भी कई बार सर्टिफ़िकेट जांच के नाम पर सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षकों) से विभाग पैसे ले चुकी है. उस दौरान जांच कार्य कितना हद तक सफल हुआ इसकी कोई स्पष्ट जानकारी विभाग के पास नहीं है. बारंबार जानकारी मांगे जाने के बाद भी जिला या प्रखण्ड कार्यालय से कोई भी जानकारी अब तक संघ को उपलब्ध नहीं कराई गई है. मालूम हो कि राज्य परियोजना निदेशक के पत्र में भी उल्लिखित है कि सर्टिफ़िकेट जांच के नाम पर सहायक अध्यापकों से कोई भी राशि नहीं ली जानी है. किंतु जिले के कई प्रखण्डों में जांच के नाम पर पैसे और प्रमाण पत्रों की छाया प्रति जमा करने का निर्देश दिया गया है जो कि जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है. श्री सरदार ने आगे चेतावनी भरे लहजे में कहा कि विभाग चाहे तो सौ बार जांच करा लें, सहायक अध्यापक तैयार हैं। लेकिन जांच सरकार खुद अपने पैसे लगाकर कराए. जांच के नाम पर जिले के किसी भी प्रखण्ड में अगर एक रुपया भी लिया गया तो मोर्चा उग्र आंदोलन करेगा.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed