Spread the love

नालसा तथा झालसा के वैनर तले जिला विधिक सेवा प्राधिकर

की ओर से क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन और बालिकाओं को

बाल विवाह, डायन प्रथा, घरेलू हिंसा के कानून के प्रति जागरूक

किया गया…

संजय मिश्रा ब्यूरो, सरायकेला -खरसावां।
————————–
गम्हरिया (जगबंधु महतो ) नालसा तथा झालसा के निर्देश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकर सरायकेला खरसावां की और से पीएलभी कार्तिक गोप ने ईचागढ़ प्रखण्ड अन्तर्गत प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय गौरांगकोचा में संबिधान दिवस सप्ताह के अन्तर्गत संबिधान से संबंधित क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वर्ग 10 के सभी 38 बालिकाओं ने भाग लिया गया है उसमें से तीन बालिकाओं ने प्रतियोगिता प्राप्त किया प्रथम स्थान मोनालिसा गोप को बाक्सा दिया गया, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतियोगी को कलम लक्ष्मी मार्ड़ी तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया सप्तमी रानी ने एक कलम देकर सम्मानित किया गया और बालिकाओं को अपने अधिकार और कर्तव्य के बारे में बताया गया साथ ही बाल विवाह घरेलू हिंसा डायन प्रथा बाल मजदूरी आदि के बारे में बालिकाओं को कानुनी जानकारी दिया गया उपस्थित शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापिका जोली महापात्र तथा राजाराम महतो गोलोक विहारी गोप धनजय महतो बिंदु महतो आदि बालिकाओं काफी संख्या में उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed