Spread the love

जिला स्तरीय कुकिंग कंपटीशन में इचागढ़ उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिपड़ी की सरस्वती हुई अव्वल…

सरायकेला (संजय मिश्रा )। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत प्रखंड स्तरीय विजेता रसोईया माताओं के बीच जिला स्तरीय कुकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम के निर्देशानुसार प्रभारी सह प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात की अध्यक्षता में सरायकेला प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में आयोजित किए गए उक्त कुकिंग कंपटीशन में जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड स्तरीय विजेता रसोईया माताओं ने भाग लेकर मध्यान्ह भोजन योजना के मेन्यू के तहत भोजन पकाया।

Advertisements

एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो ने कुकिंग कंपटीशन का संचालन करते हुए बताया कि कंपटीशन में मुख्य रूप से उपस्थित हुए अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी एवं बालक मध्य विद्यालय सरायकेला और अपग्रेड प्राथमिक विद्यालय गुटूसाई के बाल संसद प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं पोषण मंत्री ने पकाया भोजन चख कर कुल 100 नंबर की मार्किंग करते हुए निर्णय दिया। जिसमें ईचागढ़ प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिपड़ी की रसोइया माता सरस्वती रोहिदास प्रथम एवं राजनगर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय नेटो की रसोइया माता सुलोचना देवी द्वितीय स्थान पर रही। विजेता को पुरस्कार स्वरूप ₹5000 और प्रमाण पत्र तथा उपविजेता को ₹2500 और प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।

इसके साथ ही सभी प्रखंडों से प्रतिभागी रसोईया माता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर जिला के मध्यान्ह भोजन योजना प्रभारी नागेंद्र दुबे, जिला मध्यान्ह भोजन कोषांग के गौतम कुमार साहू एवं राजनगर और गम्हरिया के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत की प्रमुख उपस्थिति में प्रतिभागी रसोईया माता को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात ने कहा कि विद्यालय में पूरी सुरक्षित तरीके से गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन पकाकर स्वच्छता के साथ बच्चों को परोस कर खिलाना मुख्य उद्देश्य है। और यह एक बहुत ही पवित्र कार्य भी है। उन्होंने सभी रसोइया माताओं को इस कार्य को ड्यूटी नहीं धर्म समझकर निभाने के लिए प्रेरित किया।

Advertisements

You missed