Spread the love

गैर सरकारी संस्था द्वारा ग्रामीण युवक और युवतियों के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण

कार्यक्रम का किया गया आयोजन….

सरायकेला: राजनगर प्रखंड के केंदमुंडी(सालडीह) गांव में जमशेदपुर की एक गैर सरकारी संस्था सोशल टास्क फॉर अंपायरिंग पावर (स्टेप)के द्वारा ग्रामीण युवक एवं युवतियों के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की कोषाध्यक्ष सालो मार्डी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. जिसमे संस्था के प्रशिक्षक राजा प्रसाद ने सभी प्रतिभागियों को मोमबत्ती और अगरबत्ती बनाने की विधियों की जानकारी दी. साथ ही इस व्यवसाय को शुरू करने से लेकर बेचने तक की जानकारी दी गई. उक्त प्रशिक्षण में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मौके पर कृषि विशेषज्ञ गोंडो मार्डी ने ग्रामीणों को मशरूम के उत्पादन से लेकर इसके व्यवसाय करने तक की पूरी जानकारी दी. मौके पर सावित्री हांसदा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisements

You missed