Advertisements
Spread the love

जल जागरण अभियान के तहत वर्कशॉप का हुआ आयोजन।

 

सरायकेला। सरायकेला के गेस्ट हाउस स्थित सामुदायिक भवन में जन जागरण अभियान में युवाओं के प्रशिक्षण और डिजिटल सम्मान तथा बैंक मित्र कार्यक्रमों की वर्कशॉप का आयोजन किया गया। स्थानीय वार्ड पार्षद जुगल तापे की अध्यक्षता में हुई उक्त वर्कशॉप को सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शोभा उपाध्याय, राज्य स्तरीय साधन सेवी रंजीत कुमार आचार्य, अधिवक्ता प्रभास प्रसाद, व्याख्याता प्रभात कुमार एवं नेहरू युवा केंद्र के एपीए एम रामचंद्र राव द्वारा संबोधित किया गया। इस दौरान सरायकेला ब्लॉक एनवाईवी गुंजा कुमारी एवं कृति कुमार तथा मुकेश कुमार पांडे और ललन कुमार पांडे द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

You missed