साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में उपायुक्त ने सुनी 30
फरियादियों की समस्याएं……
सरायकेला। शुक्रवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने कार्यालय कक्ष में सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम के तहत जिले के दूरदराज गांव/शहर से आए लगभग 30 फरियादियों की समस्याओं से अवगत हुए।
कोविड-19 का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए आवेदन के माध्यम से उपायुक्त ने बारी-बारी से सभी फरियादियों की समस्याएं सुनी। एवं समस्याओं के समाधान हेतु उपायुक्त ने संबंधित कार्यालय प्रधान को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के समाधान करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर पेंशन संबंधित मामले, राशन संबंधित मामले, विद्यालय संबंधित मामलों एवं पेयजल संबंधित मामलों का निष्पादन किया जाये। जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, पेंशन योजना, समाज कल्याण विभाग, विधुत आपूर्ति , विद्यालय, पेयजन संबंधित मामले समेत कई मामलों के निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।