Spread the love

चेतना मंच सरायकेला द्वारा भव्य क्रिसमस मिलन समारोह का

हुआ आयोजन….

सरायकेला Sanjay । 14 दिसंबर को चेतना मंच द्वारा टाउन हॉल में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त अरवा राजकमल, विशिष्ट अतिथि आरक्षी अधीक्षक आनंद प्रकाश एवं सरोज तिर्की, संदीप दोराईबुरु, धनवीर लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे। लक्ष्मी सरदार सदस्य जिला परिषद, अनेक फादर, सिस्टर, पोस्टर एवं भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

फादर अल्विन जमशेदपुर धर्म प्रांत के विकास जनरल ने क्रिसमस संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के जीवन से पांच बातों को पालन करने का हमें आज संकल्प लेना चाहिए हीनता, आज्ञाकारीता, मानवसेवा, ईश्वर और अपने पड़ोसी से प्रेम, क्षमा इन बातों को लेकर हम मसीही भाई को एक दूसरे के लिए क्रिसमस गिफ्ट बनना चाहिए। माता की मूर्ति इस समारोह में विभिन्न कलीसियो के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।मुख्य अतिथि उपायुक्त ने सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की सराहना की। और हर मसीही को यह सुमति के समान जीवन जीने का संदेश दिया। मंच के अध्यक्ष डॉक्टर फूलचंद महतो ने सबको धन्यवाद दिया। उपाध्यक्ष पास्टर अनुभव होनाहागा, सचिव प्रेमा बड़ा खजांची के कार्यों की सबने काफी सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में बिंदिया कुजूर ने अपनी टोली का सफलतापूर्वक संचालन किया।

You missed