Spread the love

मंकीपॉक्स को लेकर जिले में अलर्ट जारी; लक्षण दिखते ही चिकित्सक की सलाह लेकर इलाज कराएं।

सरायकेला। मंकीपॉक्स को लेकर समूचे कोल्हान प्रमंडल सहित सरायकेला खरसावां जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों से सजग रहने की अपील की गई है। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार बताते हैं कि यह एक वायरल डिजीज है। जीत के शुरुआती लक्षण सामान्य वायरल फीवर की तरह सिर दर्द और बुखार के साथ होता है। बाद में शरीर में बड़े बड़े फोड़े और फफोले निकल आते हैं। इससे अत्यधिक घबराने की आवश्यकता नहीं है।

लक्षण दिखते ही चिकित्सक से सलाह लेकर समय पर संपूर्ण इलाज कराने पर इसका इलाज संभव है। उन्होंने बताया है कि वायरल डिजीज होने के कारण यह संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर ही दूसरे व्यक्ति में यह फैलता है। इसलिए संक्रमित व्यक्ति से पर्याप्त दूरी बना कर और उसके द्वारा इस्तेमाल की गई वस्तुओं से दूर रहकर मंकीपॉक्स होने की संभावना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा है कि मंकीपॉक्स के संभावित खतरे को देखते हुए सभी सभी हेल्थ सेंटर और अस्पतालों को सजग एवं अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए गए हैं।

मंकी पॉक्स के लक्षण :-

पूरे शरीर पर गहरे लाल रंग के दाने, निमोनिया, तेज सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना, अत्यधिक थकान, तेज बुखार आना, शरीर में सूजन, एनर्जी में कमी होना, स्किन में लाल चकत्ते, समय के साथ लाल चकत्ते का घाव का रूप ले लेना.

Advertisements

You missed