Spread the love

चाइल्डलाइन सरायकेला-खरसावां द्वारा खुला मंच का किया

गया आयोजन…..

सरायकेला। जिला चाइल्डलाइन के तत्वाधान में शुक्रवार को राजनगर प्रखंड के बागरासाई ग्राम मे खुला मंच का आयोजन किया गया। जिसमें चाइल्डलाइन के सदस्य लक्ष्मी मुर्मू एवं रोमानी हांसदा ने कहा कि चाइल्डलाइन 1098 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत बच्चों के देखभाल व संरक्षण हेतु पूरे भारतवर्ष में चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन की मदद से चलाया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

1098 बच्चों के लिए 24 घंटे दिन-रात मुफ्त राष्ट्रीय आपातकालीन फोन सेवा है। ओपन हाउस का उद्देश्य बच्चों की अभिव्यक्ति को प्रदर्शित करने में उनकी मदद करना व उनके क्षेत्र में जिन मुद्दों से बच्चे प्रभावित होते हैं, उनके बारे में जानना तथा बच्चों द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 का मूल्यांकन करना है। एवं बच्चों को कोरोना महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई, खेलकूद में ध्यान ना लगने की कमी देखी गई।

जिसके लिए चाइल्डलाइन सरायकेला-खरसावां द्वारा खुला मंच मे चित्रांकन प्रतियोगिता बच्चों के बीच किया गया। एवं मनोरंजन हेतु गुब्बारा रेस, गुब्बारा फोड़ एवं तरह-तरह की प्रतियोगिता कर बच्चों की पढ़ाई एवं खेलकूद के प्रति उनका ध्यान आकर्षित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सेविका सविता माडीॅ द्वारा बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया।

जिसको देखकर दूसरे बच्चों में पढ़ाई, खेल के प्रति उनका ध्यान और भी बढ़ता देखा गया। चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों के बीच चॉकलेट एवं बिस्कुट का वितरण कर पढ़ाई के प्रति जागरूक किया गया।

Advertisements

You missed