Spread the love

आर्टिस्ट सौरभ प्रमाणिक ने वाटर कलर से बनाई चांडिल डैम

की तस्वीर, मिल रही सराहना…

सरायकेला। पेंटिंग के लिए अपनी पहचान बना चुके चांडिल प्रखंड के चैनपुर गांव निवासी आर्टिस्ट सौरभ प्रमाणिक की नई चांडिल डैम की पेंटिंग को सोशल मीडिया पर इन दिनों जबरदस्त लाईक मिल रहा है।

आर्टिस्ट सौरभ प्रमाणिक ने वाटर कलर के माध्यम से पेपर पर उक्त चांडिल डैम के दृश्य का पेंटिंग बनाए हैं। इसे बनाने में आर्टिस्ट सौरभ को लगभग 1 दिन का समय लगा है। अपने सुंदर कलाकृति से सबका दिल जीत रहे आर्टिस्ट सौरभ प्रमाणिक बताते हैं कि वे अब तक कई प्रतियोगिता जीत चुके हैं। और प्रखंड के साथ-साथ जिले एवं राज्य का नाम भी रोशन किए हैं।

इनके पेंटिंग को सोशल मीडिया पर कई लोग देखकर काफी पसंद भी करते हैं। बताते हैं कि इस तरह की पेंटिंग को देखने के लिए artsourav.blogspot.com पर जाकर देख सकते हैं। माना जा रहा है कि इस तरह के आर्टिस्ट को सरकार से आर्थिक मदद मिलना चाहिए। ताकि वह पेंटिंग कला के क्षेत्र में अपने भविष्य को उज्जवल कर सके।

Advertisements

You missed