Spread the love

इस स्वतंत्रता दिवस कम से कम 20 बंदी हो सकते हैं

कारा से रिहा…….

सरायकेेला (संजय मिश्रा)  हम सभी इस वर्ष 15 अगस्त को हमारे देश के स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं। इस अमृत काल में आजादी का अमृत महोत्सव@75 कार्यक्रम के तहत नालसा एवं झालसा के निर्देशन में तथा स्थानीय रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विजय कुमार, जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल तथा पुलिस कप्तान आनन्द प्रकाश के संयुक्त मार्गदर्शन में अंडर ट्रायल रिव्यू कमिटी के द्वारा वैसे विचाराधीन बंदी जो साधारणतया 7 वर्ष से कम सजा वाले अपराध में कारा सीमित हैं

और अन्य उपयुक्त मुकदमे में जैसे महिला, बीमार जैसे कारा सीमित बंदियों को भी आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत कारामुक्त करने की अनुशंसा संबंधित न्यायालय से की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने बताया है कि अंडर ट्रायल रिव्यू कमिटी की अभी तक लगातार तीन औपचारिक बैठक हो चुकी है। साथ ही प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ अन्य न्यायाधीशों की भी बैठक होती रही है। और इस अमृत महोत्सव के अंतर्गत अभी तक 20 कारासीमित बंदियों की रिहाई संबंधित न्यायालयों के द्वारा आदेशित किया गया।

अभी तक ऐसा लक्ष्य और उम्मीद है कि करीब 30 से 35 कारासीमित बंदियों की रिहाई अंडर ट्रायल रिव्यू कमिटी के अनुशंसा पर हो सकती है। इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जिले भर में अपनी टीम और जिला प्रशासन की मदद से हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए कई रैलियां और कार्यक्रम छोटे छोटे स्तर पर की जा रही है। लोगों को अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने और लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस संदर्भ में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने भी आम लोगों से अपील की है कि वह हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत अपने घरों में तिरंगा फहरा कर राष्ट्र के प्रति अपनी एकता का परिचय दें। साथ ही साथ आने वाले 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में भी सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है।

प्री काउंसलिंग में अभी तक सैकड़ों मुकदमे का निष्पादन किया जा चुका है। और इसका अंतिम कार्यक्रम 13 अगस्त को व्यवहार न्यायालय परिसर में किया जाएगा। जिसका उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, उपायुक्त एवं पुलिस कप्तान के साथ मिलकर करेंगे।

Advertisements

You missed