भाजपा जिला कमेटी और मंडल अध्यक्षों की हुई बैठक….
सरायकेला। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो की अध्यक्षता में जिला कमेटी और मंडल अध्यक्षों की एक अति आवश्यक बैठक की गई। जिले के प्रभारी जेबी तुबिद की उपस्थिति में हुई उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 19 जून को जिला कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक की जाएगी। बैठक में जिले के प्रभारी जेबी तुबिद ने बूथों की संपूर्ण संरचना बताते हुए भूत कमेटी की गठन कर प्रत्येक मंडलों को सूची जमा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर प्रत्येक मंडल स्तर पर घर घर जाकर पीएम मोदी के द्वारा किए जा रहे कार्यों के विवरण का प्रचार प्रसार करना है। और लोगों को जागरूक करते हुए पीएम मोदी द्वारा 8 वर्ष के सफलतम जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर लोगों के बीच जाना है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री राकेश सिंह ने किया। इसमें मुख्य रूप से उदय सिंहदेव, अभिषेक आचार्य, मनोज तिवारी, निरंजन मिश्रा, ठाकुर दास महतो, मनोज महतो, संजय सरदार, दुलाल स्वांसी, बद्री दारोगा, मुजाहिद खान, राजकुमार सिंह एवं जिला मीडिया प्रभारी सोहन सिंह सहित सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
