Spread the love

स्वच्छता रथ ने विभिन्न विद्यालयों का किया भ्रमण; बच्चों को किया जागरूक…..

बच्चों को खाने से पहले व शौच करने के बाद हाथ धोने की दी

जानकारी…

सरायकेला : शिक्षा विभाग द्वारा प्रखंड के स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता जागरूकता रथ रवाना किया गया है। स्वच्छता रथ शुक्रवार को सरायकेला के प्राथमिक विद्यालय गांधी पाठशाला नीमडीह एवं नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय सरायकेला का भ्रमण किया।

Advertisements

रथ के माध्यम से विद्यालय के सभी बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि मनुष्य को स्वस्थ्य रहने के लिए साफ-सफाई पर पूरा ध्यान देना जरूरी है। वर्तमान में चल रहे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से सिर्फ स्वच्छता अपनाने से ही बचाव संभव है। मौके पर बच्चों को खाने से पहले एवं शौच के बाद सही प्रकार से हाथ धोने की जानकारी दी गई। सभी बच्चों को स्वच्छता रथ का टीम द्वारा हाथ धोने के सही तरीके बताये गये।

बताते चलें कि प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा बीते 5 अप्रैल को स्वच्छता रथ रवाना किया गया था जो प्रतिदिन चार विद्यालयों के बच्चों को स्वच्छता की जानकारी दे रहा है।

Advertisements

You missed