Spread the love

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचाई लगा दिव्यांग शिविर कैंप……

सरायकेला। सिविल सर्जन डा विजय कुमार के निर्देशानुसार सभी दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र निर्गत करने के साथ साथ सत्यापन के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कुचाई में प्रखंड स्तरीय दिव्यांग कैंप का आयोजन किया गया। इस कैपं में कुचाई प्रखंड के विभिन्न् गांवो से पहुचे 42 दिव्यांगों ने आवेदन दिया।

Advertisements
Advertisements

जिसमें हड्डी रोग से संबंधित-6, ईएनटी से संबंधित-5, नेत्र रोग से संबंधित-4, मानसिक रोग से संबंधित-2 आवेदन प्राप्त किया गया। जबकि यूडीआईडी कार्ड के लिए 25 दिव्यांगों ने आवेदन दिया। मौके पर कुचाई चिकित्सा प्रभारी डा शिवचरण हांसदा ने कहा कि गरीब दिव्यांगों को सरकार की बनाई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया। स्वामी विवेकानन्द पेंशन योजना, निःशक्तों को यह लाभ दिया जाता है। सरकार ने हर माह 1000 रूपया की प्रोत्साहन राशि निर्धारित किया है।

आंगनबाड़ी सेविका अपने क्षेत्र के दिव्यांगों को चिह्नित कर लाभ दिलाने में सहयोग करती है। इस दिव्यांग कैंप में डा शिवचरण हांसदा, डा सुशील कुमार महतो, डा बरियल मार्ड़ी, डा अमित कुमार, डा प्रदीप कुमार महतो, डा हरिपद हेम्ब्रम आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed