Spread the love

सड़क दुर्घटना में मृत तीन युवकों के परिजनों के लिए डालसा ने

बढ़ाए सहयोग के हाथ…..

सरायकेला: सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर बीते 16 मई की रात हुई सड़क दुर्घटना में सरायकेला के तीन युवकों की मौत के मामले पर झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार को मृतक के परिवार को विधिक सहायता अविलंब उपलब्ध कराया जाने का निर्देश दिया है।

Advertisements
Advertisements

जिसके आलोक में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विजय कुमार ने डीएलएसए सचिव कुमार क्रांति प्रसाद को अविलंब कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। डीएलएसए सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने मृतक बिजेश राणा, दुलाल सिंह मोदक तथा पिंकू कारजी के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। और उन्हें सांत्वना देते हुए हर संभव विधिक सहायता देने का भरोसा दिया।

सचिव ने बताया तीनों परिवार को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 1-1 लाख रुपए सहायता राशि के लिए आवेदन विभाग को भेजा गया है। साथ ही बिजेश राणा और पिंकू कारजी के बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना के तहत दो हजार रुपया प्रतिमाह भरण पोषण हेतु दिलाने के लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही इन्हें अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना से जोड़ने की भी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। इसके साथ ही मृत व्यक्ति के परिवार को मोटर दुर्घटना दावा के अंतर्गत भी न्यायालय से उचित मुआवजा दिलाने हेतु वाद दायर करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

Advertisements

You missed