Spread the love

भाजपा नेता सह नपं उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने उपायुक्त को

पत्र लिखकर भारी उमस भरी गर्मी को देखते हुए लचर विद्युत

व्यवस्था में 15 दिनों के अंदर सुधार करवाने की मांग की……

सरायकेला। भाजपा नेता सह नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने उपायुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि पिछले 15 दिनों से लचर विद्युत आपूर्ति के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। बिजली विभाग के लापरवाह पदाधिकारियों की वजह से यह विकराल परिस्थिति बनी हुई है।

सरायकेला शहर में विद्युत आपूर्ति हेतु तीन विकल्प चाईबासा फीडर, उलीझाड़ी फीडर एवं राजखरसावां फीडर से बिजली आपूर्ति करनी की सुविधा झारखंड में पूर्व की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा प्रदान की गई थी। लेकिन जिला मुख्यालय के विभागीय पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता की लापरवाही का नतीजा सरायकेला एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, व्यवसाई, छात्र-छात्राएं एवं खास करके बीमार व्यक्ति भुगत रहे हैं। आज की 21वीं सदी में बिना बिजली के जनजीवन को सुचारू रूप से चलाना मुमकिन नहीं है।

आज की 21वीं सदी में जहां लोग चांद तारे में पहुंचने की बात कर रहे हैं, वहीं बड़े शर्म के साथ कहना पड़ता है कि सरायकेला बिजली विभाग छोटी-छोटी फॉल्ट को बनाने में बेबस और लाचार नजर आता है। आज के इलेक्ट्रॉनिक्स युग की चकाचौंध दुनिया बिना बिजली के बेकार साबित हो रही है। रोजमर्रा की जिंदगी शामिल अधिकतर उपकरण बिजली से चलने वाले हैं।

वर्तमान में तीन विकल्पों की जगह कम से कम दो विकल्प उलीझारी फीडर एवं राजखरसावां फीडर को युद्ध स्तर पर 15 दिनों के अंदर मेंटेनेंस एवं दुरुस्त करवाने एवं सरायकेला शहरी क्षेत्र के जर्जर तारों को चिन्हित कर दुरुस्त करने का निर्देश जारी करें। ऐसा नहीं होने की स्थिति में संबंधित अभियंताओं एवं अधिकारियों के विरुद्ध वेतन बंद करते हुए प्रशासनिक कार्रवाई करना उचित प्रतीत होती है। क्योंकि बिजली Essential services maintenance Act में आती है।

इसे देखते हुए उन्होंने मांग की है कि अस्त-व्यस्त जनजीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए विषय को गंभीरता से लेते हुए निर्बाध बिजली आपूर्ति करवाने की व्यवस्था कराई जाए।

Advertisements

You missed