Spread the love

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेरिंग सह मानिटरिंग

समिति की हुई बैठक।

मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर दिए की आवश्यक दिशा निर्देश।

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला शिक्षा अधीक्षक सच्चिदानंद तिग्गा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमारी गीतांजलि, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रतिनिधि एवं सम्बन्धित प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे। बैठक में उपायुक्त ने भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में मध्यान्ह भोजन अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए विद्यालय में बच्चों को दिए जा रहे मध्यान्ह भोजन के सम्बन्ध मे कई आवश्यक एवं जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिसमें उपायुक्त ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय समिति सभी विद्यालयों के किचन में साफ सफाई सुनिश्चित करें। जल साहिया के माध्यम से सभी विद्यालयों में लगे हैंडपंप /पंपसेट के वाटर टेस्ट अवश्य कराए। ऐसे विद्यालय जहां किचेन रूम की स्थिति अधिक दयनीय हो वहां आवश्यकता अनुरूप मरम्मति कराएं।विद्यालय में स्वच्छता/साफ सफाई संबंधित आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध हो, किचेन में भोजन बना रहे रसोईया साफ सफाई का विषेस ख्याल रखे रूट चार्ट के अनुसार बच्चों को हरा सब्जी, अंडा इत्यादि भोजन मिले यह सुनिश्चित करें। जिला एवं प्रखंड स्तर पर अनुश्रवण दल का गठन करें, यह दल समय समय पर विद्यालयों का निरिक्षण कर बच्चों हेतु बनाए जा रहे मध्यान्ह भोजन समेत अन्य बिन्दुओ का जायजा लेगी।

Advertisements

You missed