भीषण गर्मी का कहर जारी:
मैट्रिक परीक्षा के दौरान एक छात्रा हुई बेहोश और एक के सिर
में दर्द; फिर भी परीक्षा में हुई शामिल…..
सरायकेला। जिले भर में भीषण गर्मी का प्रकोप और लू का प्रभाव जारी है। जिसे लेकर मंगलवार को सरायकेला का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। इससे एक ओर जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त और बेहाल रहा।
वही मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी भी परेशानियों का सामना करते रहे। इसी क्रम में राजकीय कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरायकेला की एक परीक्षार्थी छात्रा राधिका पाड़ेया परीक्षा के दौरान बेहोश हो गई। जिसे सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद छात्रा राधिका ने पुनः वापस जाकर परीक्षा में शामिल हुई। परीक्षा समाप्ति के पश्चात वापस सदर अस्पताल में स्लाइन चलाते हुए उसका संपूर्ण इलाज किया गया।
इसी प्रकार कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की एक अन्य परीक्षार्थी छात्रा रीना महाली के सिर दर्द की शिकायत के बाद सदर अस्पताल में उसका इलाज कराया गया। इस दौरान विद्यालय की वार्डन साथ में रही।
