Spread the love

पेंशन जयघोष महासम्मेलन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें:

दीपक दत्ता।

सरायकेला। एनएमओपीएस द्वारा पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने को लेकर आगामी 26 जून को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी रांची में आहूत राज्य स्तरीय पेंशन जयघोष महासम्मेलन में सभी संबंधित शिक्षकों को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने की है। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता ने इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि दिसंबर 2004 एवं उसके बाद नियुक्त कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना के स्थान पर अहितकर नई पेंशन योजना लागू है। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सभी सेवा संवर्गों से सहभागित एनएमओपीएस के बैनर तले वर्षों से पुरानी पेंशन योजना के पुनर्बहाली को लेकर आंदोलन जारी है। वर्तमान में झारखंड राज्य में इस आंदोलन को निर्णायक पड़ाव की ओर ले जाने के निमित्त एनएमओपीएस के द्वारा आगामी 26 जून को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी रांची में पेंशन जयघोष महासम्मेलन आहूत किया गया है। जिसमें समस्त राज्य कर्मियों की संगठित उपस्थिति आवश्यक है। इसके लिए अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ राज्य के तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं से अपील एवं अपेक्षा करता है कि आगामी 26 जून को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी रांची में अधिकतम संख्या बल के साथ उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।

Advertisements

You missed